Skip to main content

IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल : पूछा सवाल , जिस्म का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम रहता है ? क्या आप इसका जवाब दे सकते हैं? जानिए इसका जवाब

IAS इंटरव्यू में पूछा गया सवाल : पूछा सवाल , जिस्म का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम रहता है ? क्या आप इसका जवाब दे सकते हैं? जानिए इसका जवाब







हमारे देश में हर साल आईएएस की परीक्षा कंडक्ट करायी जाती है और ये परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छी नॉलेज की जरूत पड़ती है|




हमारे देश के अधिकतर नौजवान आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखते है और आईएएस की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी  जाती है और इस परीक्षा  में हर साल लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाते है 




पर इस परीक्षा को क्लियर करना बेहद ही मुश्किल माना जाता है  और आईएएस की परीक्षा को पास करने के लिए कड़ी मेहनत और हर सब्जेक्ट में अच्छी नॉलेज होने की बहुत जरूरत होती है और ये परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती  है जिसमे लिखित के साथ साथ एक इंटरव्यू राउंड होता है |


IAS
Click & Subscribe


लिखित परीक्षा  पास करने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू राउंड से  गुजरना पड़ता है और आईएएस परीक्षा के इंटरव्यू में उम्मीदवार से काफी पेचीदे सवाल पूछे जाते है जिसका जवाब देने में अच्छे अच्छों की हालत खराब हो जाती है |  दरअसल इसमें पूछे जाने वाले सवाल आपके हाजिरजवाबी को लेकर होता है जिससे पता चले कि आप कितनी जल्द और सही निर्णय ले पाते हैं |


IAS Interview



बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू में बहुत से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो की बेहद ही अजीबोगरीब होते है और इनका जवाब देना अच्छे अच्छे मेधावी छात्रों के लिए भी मुश्किल सा हो जाता है और इस इंटरव्यू के द्वारा ही उम्‍मीदवारों को अपने ज्ञान का परिचय देना होता है और आज हम आपके लिए आईएएस इंटरव्यू के ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आये है जो की पिछले कुछ वर्षों में आईएएस इंटरव्यू में उम्मीदवार से पूछे गये है तो आइये जानते है|




प्रश्न: – एक नवजात के शरीर में खून की कितनी मात्रा होती है?

उत्तर:  – 270 ML


प्रश्न: – दुनिया में सबसे पहले लिपस्टिक का अविष्कार किसने किया?

उत्तर:  -अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था।


प्रश्न: – मनुष्य़ के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

उत्तर:  – आइब्रो यानि भौंहे।





प्रश्न:- किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?

उत्तर:  – पैरामीशियम


प्रश्न: – मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है ?

उत्तर:  – लैक्टिक अम्ल


प्रश्न: – रेल की पटरी पर जंग क्यों नहीं लगती है?

उत्तर:  – लगातार घर्षण होने के कारण।


प्रश्न: – केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?

उत्तर:  – एक भी नहीं


प्रश्न: – वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है?

उत्तर:  –  शुतुरमुर्ग


प्रश्न: – किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

उत्तर:  – चावल


प्रश्न: – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?

उत्तर:  – 1350


प्रश्न: – उड़ने वाली छिपकली का नाम बताओ?

उत्तर:  – ड्रेको


प्रश्न:- हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है?

उत्तर:  हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।


प्रश्न: – पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर:  – शिलातौल कहते हैं।


प्रश्न: – बिटकॉइन (Bitcoin) मुद्रा क्या है ?

उत्तर:  –बिटकॉइन डिजिटल मुद्रा का एक रूप है सरल शब्दों में, यह एक गणितीय संरचना है जो एल्गोरिदम पर चलता है.


प्रश्न: – देश का पहला भगोड़ा आर्थिक अपराधी किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर:  –विजय माल्या


प्रश्न: – किस राज्य की पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए त्रिनेत्र नामक एप लांच की है ?

उत्तर:  –उत्तर प्रदेश


प्रश्न: –  शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है ?

उत्तर:  – हमारे दांत जन्म के बाद आते है और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं।


प्रश्न: – गृहमंत्री कार्यालय द्वारा देश के सबसे बेहतर 10 थानों की सूची में किस थाने को पहला स्थान मिला है ?

उत्तर:  –कालू पुलिस थाना


प्रश्न: – कौन सा राज्य एकल आपातकालीन नंबर 112 लॉन्च करने वाला पहला राज्य बना है ?

उत्तर:  –हिमाचल प्रदेश


प्रश्न: – हाल ही में भारतीय पुलिस स्मृति दिवस कब मनाया गया ?

उत्तर:  –21 अक्टूबर


प्रश्न: – सुनंदा पुष्कर के मौत के मामले में इस्तेमाल किया गया संदिग्ध जहर का क्या नाम है ?

उत्तर:  –पोलोनियम



प्रश्न: – स्वास्थ्य समृद्ध बैंगनी चाय, का किस देश में उत्पादन किया जाता है ?

उत्तर:  –केन्या


प्रश्न: – ऑटोमोबाइलों मोटरकारों में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण वर्किग पर निम्नलिखित में से कौन सा सिध्दांत नियम लागू होता है ?

उत्तर:  –पॉस्कल नियम


प्रश्न: – नदियों का देश किस देश को कहते हैै ?

उत्तर:  – बांग्लादेश


प्रश्न: – बयाना दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है?

उत्तर:  –महाराजा विजयपाल


प्रश्न: – मंगल और शनि के बीच पड़ने वाले ग्रह का नाम क्या हैं ?

उत्तर:  – बृहस्पति


प्रश्न: – तवनगढ किले के निर्माता कौन है ?

उत्तर:  – त्रिभुवनपाल


प्रश्न: – जोड पर यूरिक एसिड क्रिस्टलों का एकत्र हो जाना कारण क्या होता है ?

उत्तर:  – अस्थिसूषिरता



प्रश्न: – एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है कमरे में लालटेन लाइट मोबाइल मोमबत्ती कुछ भी नहीं है लेकिन फिर भी वह व्यक्ति पड़ रहा है ऐसे कैसे संभव है?.


उत्तर:  – कमरे में बैठा व्यक्ति दृष्टिहीन है और वो ब्रेल लिपि से पढ़ रहा है |ब्रेल लिपि को अँधेरे में भी पढ़ा जा सकता है क्योनिक इसमें उँगलियों का इस्तेमाल होता है |


प्रश्न: – लड़की से पूछा सवाल , जिस्म का कौनसा हिस्सा सबसे ज्यादा गरम रहता है ? 

उत्तर:  – शरीर के जिस अंग में खून सबसे ज्यादा तेजी से दौड़ता हैं वही सबसे गर्म रहता हैं।




आपको यह पोस्ट कैसा लगा जरूर बताएं ?
 और यदी आप औऱ प्रश्न पढ़ना चाहते हैं तो कृप्या नीचे Comment कर के बताएं।



Comments

  1. Written very well! It helped me a lot. I would also like to share another good article. Take a look at: ncert maths book class 11 solutions pdf.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Some Basic Concepts of Chemistry Handwritten Notes | Chemistry Class 11 Chapter 1 | Some Basic Concepts of Chemistry Notes for Board Exams | STAR tube Notes

Some Basic Concepts of Chemistry Handwritten Notes | Chemistry Class 11 Chapter 1 | Some Basic Concepts of Chemistry Notes for Board Exams | STAR tube Notes Chapter 1 Some Basics Concepts of Chemistry Some Basic Concepts of Chemistry Best Handwritten Notes Higher Secondary is the most crucial stage of school education because at this juncture specialized discipline based, content  ‐oriented courses are introduced. Students reach this stage after 10 years of general education and opt for Chemistry with a purpose of pursuing their career in basic sciences or professional courses like medicine, engineering, technology and study courses in applied areas of science and technology at tertiary level. Therefore, there is a need to provide learners with sufficient conceptual background of Chemistry, which will make them competent to meet the challenges of academic and professional courses after the senior secondary stage. STAR tube will provide you the Best Handwritten Notes of Class ...

NCERT All Chapters Handwritten Notes | Physics Chemistry Best Handwritten Notes | STAR tube Notes

NCERT All Chapters Handwritten Notes | Physics Chemistry Best Handwritten Notes | STAR tube Notes Are you looking for handwritten notes which are easy and simple to understand.Then you are on the right place because here you would get handwritten notes which are very easy to understand. It's not possible to cover whole syllabus and revise it during exam time because you have to revise lots of subjects in very less time. In this case,notes are one of the best option to cover whole syllabus in very short period of time. STAR tube will provide you the Best Handwritten Notes of Class 11 , Class 12 , Btech/Bsc Electrical and Electronics. Follow and Subscribe the STAR tube on  YouTube . Chemistry Handwritten Notes | Class 11 Unit I : Some Basic Concepts of Chemistry   -    PDF Unit II : Structure of Atom   -    PDF Unit III : Classification of Elements and Periodicity in Properties   -    PDF Unit IV : Chemical Bonding and M...

Classification of Elements & Periodicity in Properties Handwritten Notes | Chemistry Class 11 Chapter 3 | Classification of Elements & Periodicity in Properties Notes for Board Exams | STAR tube Notes

Classification of Elements & Periodicity in Properties Handwritten Notes | Chemistry Class 11 Chapter 3 | Classification of Elements & Periodicity in Properties Notes for Board Exams | STAR tube Notes Chapter 3 Classification of Elements & Periodicity in Properties Classification of Elements & Periodicity in Properties Notes Higher Secondary is the most crucial stage of school education because at this juncture specialized discipline based, content  ‐oriented courses are introduced. Students reach this stage after 10 years of general education and opt for Chemistry with a purpose of pursuing their career in basic sciences or professional courses like medicine, engineering, technology and study courses in applied areas of science and technology at tertiary level. Therefore, there is a need to provide learners with sufficient conceptual background of Chemistry, which will make them competent to meet the challenges of academic and professional courses after the senior ...